स्त्रीवादी बहनें और मिथिलावासी
मेरे इस लेख से दुखी होंगे, इसलिए पहले ही क्षमा मांग लेती हूँ...
राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। एक मानव में जो गुण होने चाहिए उनमें वे सभी हैं। वे प्रेममयी हैं, दयालु
हैं, आदरपूर्ण हैं, श्रेष्ठ पुत्र हैं, श्रेष्ठ भ्राता हैं, श्रेष्ठ राजा हैं,
श्रेष्ठ मित्र हैं, सर्वगुण संपन्न हैं और इन्हीं कारणों से भगवान् के समान पूज्य
हैं। आज उनकी किसी बात को लेकर आलोचना होती है तो वह
केवल उनका पति धर्म है। एक धोबी के कहने से
उन्होंने अपनी गर्भिणी पत्नी का त्याग कर दिया। एक सर्वश्रेष्ठ
व्यक्ति यदि केवल एक काम गलत कर रहा है तो हमें उसकी आलोचना करने से पूर्व क्या उसकी
परिस्थितियों पर विचार नहीं करना चाहिए? सौ जगह सही होने वाला व्यक्ति एक जगह गलत
क्यों है, आइये इस प्रश्न पर विचार करते हैं।
देवी सीता राम की केवल
पत्नी ही नहीं, प्रेयसी भी थीं। विवाह पूर्व वाटिका में
सीता को देखते ही राम के मन में उनके प्रति प्रेम जाग गया था। सीता से विवाह करने के बाद राम ने एक पत्नी व्रत धारण किया,
जो उस समय बहुत बड़ी बात थी। उस समय बहुविवाह प्रचलित था
और तब के राजा विवाह केवल अपनी वासना तृप्ति के लिए नहीं करते थे, बल्कि यह उनके
अन्य राज्यों से संबंध का आधार भी होता था। राम की आजीवन एक पत्नी व्रती रहने की प्रतीज्ञा केवल और
केवल सीता के प्रति अगाध प्रेम था।
वनवास होने पर राम सीता को
साथ लेकर नहीं जाना चाहते थे, पर सीता की हठ से मजबूर होकर वे उन्हें साथ लेकर गए। लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला और भरत की पत्नी मांडवी ने इस समय
को पति वियोग में ही काटा पर सीता राम के साथ ही रहीं। इसे सीता की हठ न
कहकर पति और सास-ससुर की अवज्ञा भी कहा जा सकता है, पर इस अवज्ञा में पति के प्रति
अतिशय प्रेम था सो यह स्वीकार्य है। दूसरी बार सीता ने
फिर हठ की और घनघोर जंगल में राम को सोने के हिरन के पीछे दौड़ा दिया। तीसरी हठ में उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात लक्ष्मण को राम
के पीछे जाने को कहा। लक्ष्मण के द्वारा भाई की
अवज्ञा न करने को उन्होंने अन्यथा लिया और क्रोध में आकर उन्हें माँ के समान मानने
वाले देवर पर यह लांछन तक लगा दिया कि उसे अपने भाई की चिंता नहीं है क्योंकि उसकी
नीयत में खोट है। लक्ष्मण ने फिर भी भाभी की
सुरक्षा के लिए लक्ष्मण रेखा खींची और सीता को उसे न लांघने की हिदायत देकर राम के
पीछे चले गये।
सीता ने चौथी बार फिर अवज्ञा
की और लक्ष्मण रेखा को लांघा। उन्होंने साधु वेश में आये रावण को कुटिया में बैठाया और उससे
अपने सौंदर्य की प्रशंसा को मुग्ध भाव से सुना। परपुरुष के द्वारा की गयी प्रशंसा को सुनना आज
भी सही नहीं कहा जा सकता। बाल्मीकि रामायण
में रावण द्वारा की गयी प्रशंसा के वह शब्द हैं जिनके द्वारा वह सीता के नाक-नक्श
से लेकर स्तनों तक की प्रशंसा करता है।
इस घटना के बाद
सीता का हरण हो गया और वह लंका पहुँच गयीं। अब इस स्थिति में राम की मनोस्थिति की कल्पना
कीजिये। प्रेयसी पत्नी का वियोग, कुल की मर्यादा पर लांछन, सीता की चिंता और विपत्तियों
की इस सेना के बीच फंसे वे एक सेना विहीन वनवासी। पर उन्होंने हार नहीं मानी और सम्पूर्ण पौरुष की परिचय देते हुए लंका पर विजय
प्राप्त कर सीता को मुक्त कराया। लंका विजय के
पश्चात जब विभीषण की बेटी और पत्नी सीता को तैयार करके राम के सम्मुख लायीं तो राम
ने कहा, सीते! मैंने तुम्हें अपने कुल की मर्यादा की रक्षा के लिए मुक्त करवाया है। अब तुमसे मेरा
कोई सम्बन्ध नहीं। तुम मुक्त हो और जहाँ चाहे जा सकती हो। इसे राम का
क्षोभ जानकर विभीषण ने तुरंत अग्नि परीक्षा कराई और सीता को राम के साथ कर दिया। राम का व्यवहार
कहीं भी इतना छिछला नहीं है कि वे बिना ठोस कारण कुछ भी कह दें और फिर अपनी कही
बात से फिर जाएँ। वे अपने कथन के प्रति गंभीर थे फिर भी सीता के आंसुओं और
उनके ह्रदय में सीता के प्रति अगाध प्रेम ने उन्हें विवश कर दिया कि वे सीता को
साथ लेकर अयोध्या आ गए। अयोध्या आने पर भी उन्हें सोते समय अक्सर रावण के हँसते
हुए दस शीश दिखते। वे विचलित हो उठकर बैठ जाते। कोई भी व्यक्ति हँसता तो उन्हें लगता वह उन्हीं
पर हंस रहा है। उन्होंने अपने राज्य में किसी के भी हंसने पर प्रतिबंध लगा
दिया जिसे कुछ समय बाद हटा लिया गया। इन सब बातों से राम के ह्रदय में समाये दुःख
के सागर का जिसे एहसास नहीं होता वह ह्रदयविहीन है।
कृष्ण ने भी
राक्षस से मुक्त करवाई सोलह हज़ार राजकुमारियों से विवाह किया था, पर यहाँ स्थिति
भिन्न है। सीता का हरण पत्नी बनने के बाद हुआ था। पत्नी का किसी और पुरुष के साथ रहना पति के लिए
सबसे बड़ा अपमान है और सज्जन पुरुष बिना खाने के रह सकता है, इस अपमान के साथ नहीं। मर्यादा पुरषोत्तम राम भी इस अपमान को नहीं सह
पाए। रावण को मारकर भी वे अपनी
स्त्री के हरण के इस अपमान का बदला नहीं चुका पाए थे इसीलिए उन्हें सपने में उसके
हँसते हुए सिर दिखते थे। जब तक सीता सामने रहतीं वे इस अपमान को भुला नहीं पाते। हारकर उन्होंने
उसका त्याग कर दिया। इस त्याग में प्रेम कहीं कम नहीं हुआ क्योंकि वे जीवन के
आखिरी क्षण तक एक पत्नी व्रती रहे, सीता की जगह किसी और को देना तो दूर, उनके जीवन
में कोई भी नारी नहीं आई। इसके अलावा बाल्मिकी
का आश्रम राम के राज्य के अंतर्गत ही आता था। चक्रवर्ती सम्राट और एक जनप्रिय राजा की इच्छा
से ऊपर होकर ऋषि उनकी पत्नी को शरण दे पाए होंगे यह सोचा भी कैसे जा सकता है। बाद में सीता के बालकों को भी उन्होंने अपनाया। क्रोध में
त्यागी गयी नारी के बालकों को अपनाना कैसे संभव हो पाता, आप सहज ही सोच सकते हैं। रामभक्त राम की इस मुद्दे पर आलोचना पर चुप रह
जाते हैं, क्योंकि राम को सही ठहराने का अर्थ है सीता को गलत बताना। जो हमारे पूज्य की ह्रदय साम्राज्ञी है उसकी
आलोचना कैसे करें? सीता द्वारा अनेक प्रकार से अवज्ञा करने पर भी राम ने उनकी
आलोचना में एक शब्द नहीं कहा है। सीता देवियों में पूज्य हैं तो उसका कारण उनके सतीत्व के
साथ-साथ उनके प्रति राम का प्रेम भी है। वे राम न होते, कोई कलयुगी पति होते तो
निसंकोच कह देते कि, तुमने बहाने से मुझे और मेरे भाई को जंगल में भेजा ताकि तुम
रावण के साथ भाग सको, तब सीता कैसे पूज्य हो पातीं? पर यह हमारी-आपकी नहीं मर्यादापुरुषोत्तम
राम और परम सती साध्वी सीता की कथा है। राम की आलोचना करने का साहस हमारी अल्प बुद्धि कैसे कर पाती है, मैं कभी नहीं
समझ पायी। न राम गलत हैं और न सीता। होनी के आगे सब विवश हैं। चार बहनों का विवाह एक ही मंडप में हुआ था और चारों
ने अपने हिस्से का पति वियोग सहा। सीता उसे एक सीमा
तक टाल पायीं, पर फिर उन्हें होनी से हारना ही पड़ा। विधि के इस लेखे के लिए राम को दोष देना
मूर्खता है क्योंकि हम सब कभी न कभी विधि के इस लेखे के आगे हथियार डालते हैं।
महोदया, आप की प्रज्ञा विलक्षण है .सीता-वनगमन पर इस दृष्टिकोण से विचार शायद ही किसी ने किया हो. राम के कर्म के औचित्यानौचित्य पर बहुत(प्रायः कटु)आलोचनाएँ होती रहती हैं .आपका प्रयास अनूठा है.लेकिन राम के कर्म के पक्ष में तर्क देते समय आपने सीताजी के प्रति थोड़ी अनुदारता की है.मेरे विचार से राम और सीता का प्रेम अद्भुत है ,उनके प्रेम में शिकायत या संदेह का स्थान नही है ,इसीलिए सीता-वनगमन पर उस समय और आज तक अन्य लोगों ने प्रश्न किये हैं,सीताजी ने नही.
ReplyDeleteऔर महोदया , जो नारीवादी या रामविरोधी जन सीताजी का छद्म-पक्षधर बनकर राम पर वार करते हैं ,उन्हें उत्तर देने के लिए सीता पर ऊँगली उठाना भी राम पर ही प्रहार है, ऐसा मेरा मत है.
राम की महानता जताने के लिए सीताजी के चरित्र का अवमूल्यन आप क्यों आवश्यक समझ रही हैं. वस्तुतः सीताजी के निर्मल चरित्राकाश में ही राम की कीर्ति का सूर्य चमकता है...
( वाल्मीकिरामायण में रावण द्वारा सीताजी के रूप की प्रशंसा में जो बातें कही गयी हैं,उन्हें सीताजी द्वारा मुग्धभाव से सुना गया कहना अनुचित और अप्रामाणिक है ).
राम और सीता के संबंधो पर आपने नई दृष्टि से विचार किया है यह सराहनीय है .लेकिन रामचरित मानस के विद्वान इससे सहमत हों या इसे गर्हण कर पायें यह संदेहास्पद ही है .
ReplyDeleteराम और सीता के संबंधो पर आपने नई दृष्टि से विचार किया है यह सराहनीय है .लेकिन रामचरित मानस के विद्वान इससे सहमत हों या इसे गर्हण कर पायें यह संदेहास्पद ही है .
ReplyDeleteन राम गलत हैं और न सीता। होनी के आगे सब विवश हैं। it hurts when wife is with other person for any reason , but if she comes back to you then pati must wellcome her with open heart.but here Ram is not only husband he is also King, and for King his praja is more important then his own sukham .this is what our leaders need to understand from Ramayan.
ReplyDeleteThanks for lightening the fact, you changed my point of view about Shri Ram.
ReplyDeleteThanks again.
राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। श्रेष्ठ राजा हैं एक धोबी के कहने से उन्होंने अपनी गर्भिणी पत्नी का त्याग कर दिया|yah kewal praja ki santushti ke liye kiya.1 raja ke liye patni rajya se bada nahi ho sakti thi. Aaj bhi jab log best shashan ki baat karte hai to RAm Rajya word khud hi logo ki juban par aa jata hai. unka charitra ke 1-1 kshan anukarneey hai. Samay-samay par unhone Shishy, beta, Bhai, Pati, Raja etc. aadi ke roop me 1 adarsh prastut kiya hai jo aaj bhi anukarniya hai. Unke kisi bhi role par ungli nahi uthayee ja sakti hai. 1 min. ke liye soch le ki aise me aap hoti to kya kar sakti thi? aaap ke paas kya vikalp hota? mai aap ke ans. ka wait karoonga....
ReplyDeletei do not know that it was your's knowledge about litrature or the story of your secrifice. i think you want's to create a contrivercy
ReplyDeleteAti Sunder...sadhuvaad apko...
ReplyDeletetejasvi manav ko apne vichar sawdhani purvak tatha sanyam awam maryada ki sima mein rehte hue hi pragat karne chahiye ... kyuki jis vaicharik tatha mansike star par wah hote hai unke vicharo ko grahan karne wale sabhi usi star k ho aisa sambhav nahi ... vivadaspad vichar prastut karte samay adhik sanyam se kary karna chahiye .... aapne jo vishleshan jo manthan prastut kiya hai ... wah ek taraf raam ko uchit to manta hai parantu dusri or unke naitik patan asthir mansikata tatha anirnay purn mansikta ka bhi parichay deta hai ... vastutah aisa nahi tha .... aapne ek uchit tathya ko anuchit prakar k vishleshan se mahimamandit karne ka prayash kiya ....
ReplyDeleteअनसुना सत्य जानने हेतु नीचे शब्दों पर क्लिक करें और पढ़ें...!!
ReplyDeleteराम ने न तो सीता जी को वनवास दिया और न शम्बूक का वध किया
apko pta hona chahiye ki apki is manghadat story se kisi ki dharmik bhawnao ko thes pahuch skta hai
ReplyDeleteसही कहा आपने इन्होंने सीता जी के प्रति अनादर युक्त वचनों का प्रयोग किया है। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था
ReplyDeleteराम राम है ये इन गलत तथयो से मत बताइये... माता सीता के बारे मे इस तरह की बातें आपके दिमाग़ मे भी कैसे आयी, आप जैसे छोटे लोग कभी समझ ही नहीं पाएंगे राम और सीता के एक दूसरे के प्रति अगाध प्रेम को... राम को जो जानते है वो अंदर तक जानते है राम कौन है..
ReplyDeleteYou are right
Deleteआपका पूरा वर्णन ही ग़लत है, शायद आपने किषकिंधा कांड का अध्ययन किया ही नहीं, इसलिए ये मुर्खतापूर्ण बातें कह रही हो,,,,, श्रीराम ने सीता जी को बनवास भेजा ही नहीं,,, रामायण का उत्तर कांड पूर्ण रूप से बाद में जोड़ा गया है,,
ReplyDeletePagal aurat sita ji k charitra par sawal uthane wali tum koun ho? Unke pair k dhul k saman bhi aukat nahi tumhari
ReplyDeleteहिन्दू संस्कृति मे छूट है सब अपने विचार रख सकते है लेकिन प्रमाणिक और तथ्यों के साथ लेकिन आपने तो पूरी कथानक को ही बदल दिया या तो आप पूर्वाग्रह से ग्रसित है या आपका आध्यात्मिक सफर अभी शूरु नही हुआ सीताराम नाम का जाप कीजिए शायद ज्ञान चक्षु खुल जाए
ReplyDeleteहिन्दू संस्कृति मे छूट है सब अपने विचार रख सकते है लेकिन प्रमाणिक और तथ्यों के साथ लेकिन आपने तो पूरी कथानक को ही बदल दिया या तो आप पूर्वाग्रह से ग्रसित है या आपका आध्यात्मिक सफर अभी शूरु नही हुआ सीताराम नाम का जाप कीजिए शायद ज्ञान चक्षु खुल जाए
ReplyDelete